70 साल बाद मकर संक्रांति महायोग ये काम बना देगा करोड़पति


जैसा की हम सभी जानते है की नया साल प्रारंभ हो चूका है इसीलिए सबसे पहले तो आप सभी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें| दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हिन्दू धर्म में  नए साल के शुरुआत में जो सबसे पहला पर्व मनाया जाता है वो है मकर संक्रांति और  आप सब जानते हैं कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति आने वाली है। जब सूर्य किसी राशि में प्रवेश करता है तब होती है संक्रांति और जब सूर्य  मकर राशि में प्रवेश करता है तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं|


लेकिन इस वर्ष जो मकर संक्रांति मनाई जायेगी वो  कोई साधारण मकर संक्रांति नहीं है |इस दिन 70 साल बाद एक बहुत बड़ा महासंयोग बन रहा है अतः इस दिन कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन की सारी समस्यायों को दूर कर सकते हैं | इस बार आने वाली मकर संक्रांति परिजात योग में पड़ रही है और इसके बाद इस दिन त्रयोदशी जैसा महायोग बन रहा है।

आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें करने से या मकर संक्रांति हम सभी के लिए अत्यंत शुभ साबित होगी और भगवान विष्णु हमारी परेशानियों को दूर करके जीवन में शांति सुख और समृद्धि प्रदान करेगी-

यह भी पढ़े - साल 2018 की शुरुआत में ही इन दो राशि वालो की चमकेगी किस्मत

मकर संक्रांति के दिन का  दान का बहुत ही महत्व होता है। जो व्यक्ति इस दिन तिल और खिचड़ी दान करता है,भगवान विष्णु उसकी सारी समस्याएं दूर कर देते हैं। मकर संक्रांति पर किए हुए दान का फल कभी नष्ट नहीं होता

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से सात अश्वमेध यज्ञ के बराबर लाभ मिलता है। मकर संक्रांति के दिन आप जो भी जप करते हैं उसका लाभ अवश्य आपको आपके जीवन में मिलता है।

मकरसंक्रांति के दिन गायत्री मन्त्र का जाप अवश्य करें और वो भी सूर्योदय से पूर्व करें इससे आपके जीवन की तमाम समस्या दूर हो जाएँगी |
मकर संक्रांति के दिन स्वयं के परिजनों सहित पूर्वजों व पुरखों के नाम से गाय को चारा, गणेशजी के मंदिर में तिल, लक्ष्मी मंदिर में शहद, शिव मंदिर में चावल तथा विष्णु व कृष्ण मंदिर में माखन का दान करने से विशेष फल प्राप्त होगा।

मकरसंक्रांति के दिन लाल चन्दन की एक माला को कुछ देर गुलाब जल में भिगो दें  फिर उसी माला से “ॐ नमो भगवते सूर्याय” का 108 बार जाप करें जाप के बाद माला पहन लें, आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी

मकर संक्रांति के दिन अगर आप सूर्य देव को तिल के दाने डालकर जल अर्पित करें स्टील या लोहे के पात्र में तिल भरकर अपने सामने रखें फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान कर दें तो  इससे शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी|

एक टिप्पणी भेजें