कश्मीरी रोटी बनाने की विधि - Kashmiri Roti Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "कश्मीरी रोटी बनाने की विधि - Kashmiri Roti Recipe In Hindi "


भारत की यही तो खासियत है कि यहां खाने की बहुत वैराइटी हैं. रोटी के सादा स्वाद से बोर हो गए हैं तो आजमाएं कश्मीरी रोटी की स्वादिष्ट रेसिपी...
आवश्यक सामग्री
  • 1.5 कप गेंहू का आटा
  • आधा कप दूध (लो फैट)
  • एक चुटकी हींग
  • आधा चम्मच सौंफ
  • आधा चम्मच जीरा
  • आधा चम्मच अजवायन
  • 8 से 10 काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल
विधि
- गैस पर पैन गर्म करें. इसमें सौंफ, जीरा, अजवायन और काली मिर्च डालकर मध्यम आंच पर भूनें.

- जब इन खड़े मसालों की खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें.

- अब सभी भुने खड़े मसालों को ओखली में डालकर कूटें और पीस लें.

- इसके बाद बर्तन में आटा निकालें इसमें पिसे मसाले का पाउडर, हींग, दूध और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए गूंदे.

- फिर आटे में आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नर्म गूंद लें.

- अब आटे में से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर तैयार करें.

- इसके बाद लोई लें गोल करें इसे सूखे आटे में लपेटे और गोल रोटी बेलें.

- गैस पर तवा गर्म करने रखें. फिर तवे पर तेल डालकर इसे चिकना करें.

- अब तवे पर रोटी डालकर सेकें. रोटी के ऊपरी हिस्से पर भी तेल लगाएं और इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी हल्का ब्राउन होने तक सेकें.

- इसी तरह सभी रोटियां सेकें और गर्मागर्म कश्मीरी रोटियां खाने की थाली में सर्व करते जाएं.

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें