गर्मियों में ऐसे रखें गूंदा हुआ आटा ताजा

गूंदा हुआ आटा अगर बच जाए तो अब इसके खराब हो जाने की चिंता में न डूबें और अपनाएं ये खास टिप्स...

टिप्‍स
- आटे को गूंदने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें.

- अगर आटा बच जाए तो इसे गीले कपड़े से ढककर या फिर पॉलीथिन में बांधकर फ्रिज में रख दें.

- अगर फ्रिज नहीं है तो आटे को आप गीले कपड़े से ढककर भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आटा नरम और ताजा रहेगा.

- आटे पर हर 2-3 घंटे में हल्का सा पानी छिड़के दें.

- बचे हुए आटे पर पलथन बिलकुल भी लगाकर न रखें. इससे आटा तुरंत सख्त हो जाएगा.
                                  XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                  फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें