ऐसे बनेंगी पूरियां कम ऑयली

पूरियां खाने का मन तो है पर क्या आप इसके ऑयली होने की वजह से इसे खाने से घबराते हैं, तो अब इन टिप्स को अपनाकर बनाएं पूरियां...
टिप्‍स
- पूरियां तलने के लिए जब कड़ाही में डाला तेल जब गर्म हो जाए तब इसमें चुटकीभर नमक डाल दें.

- बेली हुई पूरियों को एक प्लेट में रखकर 10 मिनट के लिए फ्रिज रख दें.

- फ्रिज में रखी पूरियां जब तलेंगे तो यह कम तेल सोकेंगी.

- ऐसा करने से पूरियां ज्यादा समय तक क्रिस्पी भी रहती हैं.
                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें