मीठी सुपारी बनाने की विधि - Mithi Supari Recipe In Hindi

सामग्री
  • १०० ग्राम सुपारी के छोटे टुकड़े, 
  • ५० ग्राम पिसी चीनी, 
  • केसरिया रंग, 
  • केसर इसेंस, 
  • चांदी का वरक। 
विधि 
  1. एक पतीले में पिसी चीनी, एसेंस एवं रंग डालकर मिला लें। 
  2. उसमें सुपारी के टुकड़े डालें। 
  3. २-३ दिनों तक ऐसे ही रखें। 
  4. उसके बाद सुपारी को बाहर निकालकर धूप में सुखा लें। 
  5. ठीक से सूख जाने के बाद उसमे चांदी का वरक लगा लें। 

एक टिप्पणी भेजें