आम पकौड़ा बनाने की विधि


आम की भाजी का स्वाद दूसरे आम के पकवानों से बेहत अलग होता है. यह काफी यम्मी और टेस्टी होता है जिसे आप शाम के समय आसानी से सर्व कर सकते हैं.
आवश्यक सामग्री
  • 2 कच्चे आम 
  • 400 ग्राम बेसन
  • डेढ़ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 3 चुटकी बेकिंग सोडा
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 छोटे चम्मच अजवाइन
  • तेल फ्राई करने के लिए
विधि
- आम की भाजी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छील लें और इसे छोटे छोटे पीस (3 इंच) में काटकर रख लें.

- एक बर्तन में बेसन, लाला मिर्च पाउडर, अजवाइन, बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं.

- ध्यान रखें घोल पतला न हो जाए जैसे आम तौर पर आप पकोड़ों के लिए बेसन घोलते हैं वैसा ही घोल बनाएं.

- अब धीमी आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करें.

- तेल के गर्म होते ही आम के एक टुकड़े को फेटे हुए बेसन में डालकर कड़ाही में डालें और फ्राई कर लें.

- जब यह सुनहरा होने लगे तो छानकर एक प्लेट में निकालकर रख लें.

- आम की भाजी तैयार है. गर्मागर्म भाजी का मज़ा लें.

                         XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                         फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें