रोटियां नरम रखने के टिप्स


लाख कोशिशों के बाद भी आपकी बनाई रोटियां ज्यादा समय तक नरम और फूली नहीं रहतीं तो ये टिप्स आपकी खूब मदद करेंगे...

टिप्‍स
1. रोटियां सेंक कर सबसे पहले उन्‍हें कूलिंग रैक यानी रोटी रखने वाली जाली पर रखें.

2. फिर कैसरॉल में एक बड़े साइज का साफ पतला कॉटन का कपड़ा बिछाएं, जिससे इस पर पूरी रोटियां रखी जा सकें.

3. जब सारी रोटियां सिंक जाएं तब उन्‍हें कैसरॉल के अंदर रख कर उन्‍हें कपड़े से अच्छी तरह से ढक दें.

4. फिर कैसरॉल का ढक्‍कन लगाएं और उसे खाने तक के लिए ऐसे ही रखे लें. इससे रोटियां और पराठे करीब 1 से 2 घंटे तक गरम रहेंगे.

5. याद रखें, रोटी तभी कठोर होती है जब ये देर तक खुली हवा में रहती हैं. इससे इनकी नमी उड़ जाती है.

6- आप रोटियों पर मक्खन या घी लगाकर रखेंगे तो भी यह 2 से 3 घंटे तक नरम रहेंगी.

7- रोटी बनाने के लिए आटा ज्यादा सख्त या नरम न गूंदें. सख्त आटे की रोटी बहुत जल्दी सूख जाती है तो नरम आटे की रोटी बनाने में पलेथन यानी सूखा आटा ज्यादा लगता है. इससे भी रोटी मुलायम नहीं बनती.

नोट: 
अगर आपके पास रोटी रखने वाली जाली नहीं है तो, आप रोटी को सबसे पहले किसी कटोरे पर रखें और फिर उसे कैसरॉल में रखें. इससे रोटी से निकलने वाली भाप आराम से पास हो जाएगी और रोटियां गीली नहीं होंगी.
                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें