बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं पापड़


अगर घर पर बना रहे है बचे चावल से पापड़ तो बनाने से पहले जान लें ये टिप्स...

टिप्‍स
- चावल के पापड़ बनाने से पहले एक पतीले में पानी गर्म कर उसमें बेंकिग सोडा व पानी को अच्छे से गर्म करें. फिर उसके बाद सारे मसालें डालें.

- चावल को मसाले वाले पानी में तब तक उबालें जब तक वह खिचड़ी की तरह गाढ़ा न हो जाए.

- चावल को मिक्सर में पीसते समय ध्यान रखें कि मिश्रण या बैटर ज्यादा पतला न हो जाए.

- चावल के पापड़ के मिश्रण को फैलाने से पहले एक पारदर्शी पॉलिथीन का ही इस्तेमाल करें. अखबार या कागज का इस्तेमाल न करें. क्योंकि सूखने के बाद पापड़ कागज पर चिपक सकते हैं.
                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                           फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें