एगलेस मावा केक बनाने की विधि


नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "एगलेस मावा केक बनाने की विधि  "
आवश्यक सामग्री
  • 2 कप मैदा
  • एक कप मावा (खोया)
  • एक कप दूध
  • 4 बड़े चम्मच मलाई (क्रीम)
  • एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 150 ग्राम सफेद मक्खन (बिना नमक वाला)
  • एक कप चीनी, पिसी हुई
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
विधि

– सबसे पहले 8 से 10 इंच के गोल पैन में मक्खन लगाकर इसे चिकना कर लें.

– अब पैन में थोड़ा मैदा छिड़ककर इसे हिलाएं ताकि इसमें मैदा पूरी तरह फैल जाए.

– ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें.

– मावा कद्दूकस में कसकर इसका चूरा बना लें.

– बर्तन में क्रीम, मक्खन और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट कर मिलाएं. इसे तब तक फेंटें जब तक यह मिश्रण फूल न जाए.

– इसके बाद क्रीम के मिक्सचर में मावा डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

– फिर मैदा छानकर इसमें डालें, साथ ही मिश्रण में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालकर मिलाएं.
– अब इसमें इलायची पाउडर डालें और मिक्स कर लें. फिर मिक्सचर में दूध डालकर इसे तब तक मिलाएं जब तक दूध,     क्रीम और मैदा आपस में अच्छी तरह मिल न जाए.

– इसके बाद केक के लिए तैयार किए गए इस मिक्सचर को मैदा छिड़के हुए पैन में डालें और इसे प्राहीट ओवन में रखें.

– केक को ओवन में 45 मिनट से एक घंटे तक बेक करें.

– जब केक का ऊपरी हिस्सा ब्राउन हो जाए तो ओवन बंद करके पैन को बाहर निकाल लें.

– लीजिए तैयार है एगलेस मावा केक. इसे ठंडा होने दें और फिर इसके पीस काटकर चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें