ब्रेड से ऐसे बनाएं पेड़े


मथुरा के पेड़े किसे नहीं पसंद होते, पर क्या कभी आपने इसे घर पर और वो भी ब्रेड बनाने की कोशिश की है? अगर नहीं तो जानें ब्रेड से पेड़े का आसान तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 4 ब्रेड 
  • 2 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर 
  • आधा कप चीनी बूरा 
  • 2-3 बड़ा चम्मच दूध 
  • 2-3 छोटा चम्मच घी 
सजावट के लिए
  • 1 छोटा चम्मच इलायची का दाना
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटा पिस्ता 
विधि
- ब्रेड के पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को हाथों से तोड़ते हुए छोटे-छोटे पीस कर लें.

- मिक्सर जार में ब्रेड डालकर पीस लें.

- मीडियम आंच में एक पैन में घी डालकर गर्म करने के लिए रखें.

- घी के गर्म होते ही ब्रेड डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें.

- अब इसमें चीनी बूरा, इलायची पाउडर डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स करें.

- 1 मिनट बाद दूध डालें और 2 मिनट और चलाकर आंच बंद कर दें.

- मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसे अच्छे से गूंद लें.

- लोई तोडे़ं और हथेलियों के बीच दबाते हुए पेड़े के शेप्स बना लें.

- चीनी बूरे में लपेटकर एक प्लेट में रखें.

- ब्रेड के पेड़े तैयार है. पिस्ते और इलायची के दाने से गार्निश करें.
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें