दिवाली वाली रात इन 9 जगहों पर दीपक अवश्य लगाए, भाग्य हजार गुना प्रबल होगा


दिवाली के दिन दीपक जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं. दिवाली वाली रात हर घर दीपक की रौशनी से जगमग हो जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं कि दिवाली वाली रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. इसलिए अपने घर में उनके स्वागत हेतु दीपक अवश्य जलाना चाहिए. वैसे तो इस पर्व पर हर कोई दीपक जलाता ही हैं. लेकिन कई बार लोग दीपक चलाने में कंजूसी कर देते हैं. आपको नियम कायदे से घर में हर जगह दीपक जलना चाहिए. तभी घर में लक्ष्मी का वास होता हैं.

इसे जरुर पढ़िए - दिवाली के दिन जरूर खरीदे झाड़ू, आपको करोड़पति बनने से कोई नही रोक सकता

दिवाली पर इन जगहों पर दीपक लगाना ना भूले

1. किसी बेलपत्र के नेचे दिवाली की रात दीपक जरूर जलाए. बेलपत्र भगवान शिव का प्रिय पेड़ हैं. इसलिए यहाँ दीपक जलाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती हैं.

2. घर के आँगन में दीपक जरूर जलना चाहिए. साथ ही इस बात का ख्याल भी रखे कि यह दीपक रात भर जलता रहे.

3. घर के नजदीक जो भी मंदिर हो वहां एक दीपक जरूर प्रज्वलित करे. ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं.

4. घर के पूजन स्थल में दीपक जलाए. यह दीपक रात भर तक जलते रहना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी घर में वास करती हैं.

5. दिवाली की रात घर के नजदीकी चौराहे पर भी दीपक जलना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर कोई सड़क दुर्घटना नहीं होती हैं.

इसे भी पढ़िए दिवाली के नए कपड़े खरीदने से पहले ये पोस्ट जरूर पढ़ ले वरना बाद में पछताना पड़ेगा

6. घर के मुख्य द्वार पर कम से कम दो दीपक जरूर जलाए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा नहीं प्रवेश करती और परिवार में सुख शांति एवं सम्रद्धि बनी रहती हैं.

7. संभव हो तो किसी कब्रिस्तान में दीपक जलाए. या फिर आप किसी सुनसान इलाके वाले मंदिर में भी दीपक जला सकते हैं. ऐसा करने से घर में भुत प्रेतों का सांयाँ नहीं होता हैं.

8. दिवाली वाली रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाए और फिर पीछे मुड़ के ना देखे. ऐसा करने से धन की सारी समस्यां समाप्त होती हैं.

यह भी पढ़े - दीवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले कर ले ये एक काम, माँ लक्ष्मी खुद देंगी अपार सम्पति का वरदान !

9. दिवाली वाली रात अपनी छत पर दीपक जरूर जलाए. ऐसा करने से देवी देवता आसमान से ही आपके घर को पहचान लेते हैं और उस पर अपनी कृपा द्रष्टि बनाए रखते हैं.

ध्यान रहे यह सभी दीपक आपको सरसों के तेल के ही जलाने हैं. आप चाहे तो इन दीपकों में धनि के कुछ दाने भी डाल सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें