व्रत स्पेशल: राजगिरी के आटे से बनाइए बनाना पैनकेक


व्रत में साबूदाने से बनी चीजें, कुट्टू के आटे का पकौड़ा आदि तो आप बनाती ही होंगी, अब ट्राई करें राजगिरी के आटे से बना हुआ बनाना पैनकेक.

आवश्यक सामग्री
  • एक कप राजगिरी का आटा 
  • आधा कप सिंघाड़े का आटा 
  • दो बड़ा चम्मच बादाम पाउडर 
  • दो पके केले 
  • चुटकी भर इलायची पाउडर 
  • दो बड़ा चम्मच चीनी 
  • एक कप दूध 
  • घी जरूरत के अनुसार 
विधि
- सबसे पहले दूध में केले मिलाकर पीस लें.
- अब इसमें राजगिरी, सिंघाड़े का आटा और चीनी मिलाकर घोल तैयार करें.
- बादाम पाउडर और इलायची पाउडर डालकर 15 मिनट के लिए ढककर रख दें
- मीडियम आंच में एक नॉनस्टिक तवा पर थोड़ा सा घी डालकर गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही घोल डालकर गोलाकार में फैलाएं.
- किनारों पर भी थोड़ा घी डाल दें ताकि इसे पलटने में आसानी हो.
- एक तरफ से सिकते ही इसे पलटकर दूसरे तरफ से भी घी लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें.
- इसी तरह से बाकी के पैनकेक भी बनाएं और आंच बंद कर दें.
- तैयार है बनाना पैनकेक. इसे शहद के साथ खाए और खिलाएं. 

एक टिप्पणी भेजें