गेहूँ की खीर बनाने की विधि


सामग्री :-

  • दलिया/ लापसी एक घंटे के लिए भिगोया हुआ१ कप

  • घी २ बड़े चम्मच

  • किशमिश १ बड़ा चमचा

  • इलाइची का पावडर १/४(एक चौथ छोटा चम्मच

  • काजू कटा हुआ१ बड़ा चमचा

  • गुड़ घिसा हुआ१ कप

  • दूध ३ कप


  • विधि:-

स्टेप 1

एक भारी बर्तन में घी गरम कर लें, लापसी डालकर तब तक भून लें जब तक उसका रंग हल्का हो जाये और महकने लगें।

स्टेप 2

किशमिश डालकर तेज़ आँच पर भूनें। छोटी इलाइची पावडर और काजू डालकर अच्छी तरह मिला लें। गुड़ डालकर मिला लें और 1 मिनिट तक पकाएँ।

स्टेप 3

एक कप पानी डालें और लगातार चलाते हुए 3-4 मिनिट तक पकाएँ। आँच को धीमी करें, दूध धीरे धीरे डालें और तब तक चलाते रहें जब तक सब कुछ अच्छी तरह मिल जाये। गरामागरम परोसें।

एक टिप्पणी भेजें