हरा धनिया की चटनी बनाने की विधि – Green Chutney Recipe In Hindi

सामग्री
  • हरा धनिया (hara dhaniya) - 250 ग्राम
  • हरी मिर्च (green chilli) - 1 ( कटी हुई )
  • टमाटर (tamatar) - 2 (मीडियम)
  • प्याज़ (pyaaz) - 1
  • हींग (hing) - ¼ चम्मच
  • काला नमक (kala namak) - ½ चम्मच
  • काली मिर्च (kali mirch) - ½ चम्मच
  • अमचूर पाउडर (amchur powder) - ¼ चम्मच
  • नमक (salt) - स्वादानुसार
विधि
  1. धनिया चटनी बनाने के लिए, धनिया की डंडिया काट लें।
  2. धनिए को अच्छे से धो कर काट लें।
  3. मिक्सर में कटा धनिया, नमक, हरी मिर्च, काला मिर्च, हींग, टमाटर, आमचूर पाउडर, प्याज़ डाल कर ब्लेंड कर लें।
  4. अच्छे से पीसने पर हरी चटनी को कटोरी में डाल दें।
  5. तैयार हरी चटनी ज़रूरत अनुसार सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें