पत्ता गोभी पराठा बनाने की विधि – Patta Gobhi Paratha Recipe In Hindi

सामग्री
  • पत्ता गोभी (Cabbage) - 2 कप, बारीक कटी हुई या कद्दूकस की हुई
  • आटा (wheat flour) - 1 कप
  • पानी (water) - आटा गूंदने के लिए
  • लाल मिर्च पाउडर (red chilli powder) - ½ चम्मच
  • हरी मिर्च (green chilli) - 1, बारीक कटी हुई
  • हल्दी (turmeric powder) - ½ चम्मच
  • जीरा (cumin) - ½ चम्मच
  • नमक (salt) - स्वादानुसार
  • तेल या घी (cooking oil or ghee) - ½ कप
विधि 

  1. पत्ता गोभी पराठा के लिए एक बड़े बर्तन में आटा गूंद कर 15 मिनट धक कर रख दें।
  2. एक पैन में 1 चम्मच तेल गरम करके जीरा भुने।
  3. जीरा भूनने पर बारीक कटी पत्ता गोभी डालें।
  4. अब लाल मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च, हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें और पत्ता गोभी को थोड़ा पका लें।
  5. गैस बंद करके पत्ता गोभी की स्टफिंग थोड़ा ठंडा होने रख दें।
  6. आटा का पेड़ा बना कर पूड़ी जितना बेल लें।
  7. बेले हुए पराठे पर बीच में 2 चम्मच पत्ता गोभी की स्टफिंग भरे और किनारो से पकड़ कर बंद करें।
  8. थोड़ा सूखा आटा लगाकर फिर से रोटी जितना बेलें।
  9. तवा गरम करके बेला हुआ पराठा डालें और थोड़ा पकाएं।
  10. थोड़ा पकने पर पलट लें, दोनो तरफ से घी लगा कर सुनहरा होने तक पकाएं।
  11. तैयार पत्ता गोभी पराठा गरमा गरम सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें