इस तरह मीठी चीजों से दूर रहेंगी चींटियां


चीनी हो या कोई भी मिठाई, चींटियां अक्सर इन तक पहुंच ही जाती हैं. पर अब न लें जरा सी भी टेंशन और अपनाएं ये टिप्स...

टिप्‍स
- चींटियों को नींबू के छिलके की महक बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है, तो बस आप एक नींबू को आधा काटकर इसे चीनी के डिब्बे में रख दें और कमाल देखें. ध्यान रहें कि नींबू में थोड़ा सा भी रस न हो, यह एकदम सूखा ही रहे. नींबू में रस रहने से चीनी खराब हो जाएगी.

- एक तेजपत्ता चीनी की बोतल में डालकर भी आप चींटियों को दूर भगा सकते हैं.

- चीनी में अगर आप थोड़ा सा दालचीनी पाउडर मिलाकर रखेंगे तो चींटियां कभी चीनी के पास नहीं आएंगी.

- चींटियों को आप लौंग की खुशबू से भी दूर भगा सकते हैं.

- एक कपड़े में थोड़ा सा विनेगर लगाकर अगर आप इससे किचन में रखी अलमारी को अंदर से हल्का सा पोंछ देंगे तो चींटियां बिल्कुल भी नहीं आएंगी और आपका सामान सुरक्षित रहेगा. विनेगर की तीखी महक से चींटियां हमेशा दूर रहती हैं.

- कहते हैं चींटियां सफेद लाइन को कभी पार नहीं करती हैं. जहां भी मीठी चीज रखी हुई हो उसके चारों तरफ चॅाक या आटे से बस एक गोला बना दें.

- अगर आपने चीनी या मिठाई को किसी एक कटोरी में रखा हुआ है तो उस कटोरी को एक प्लेट में थोड़ा सा पानी डालकर उस पर रखें. इससे मीठे तक चींटियां पहुंच ही नहीं पाएंगी .

एक टिप्पणी भेजें