शिकंजी के लिए मसाला बनाइये घर पर आसानी से

आवश्यक सामग्री
  • 2 चम्मच जीरा
  • एक चम्मच काली मिर्च
  • डेढ़ चम्मच दालचीनी
  • एक चम्मच काला नमक
  • एक चम्मच सौंफ
  • आधा चम्मच लौंग
  • एक चम्मच अमचूर/आम का पावडर (आप चाहें तो इमली का गूदा भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
विधि

– गैस पर कड़ाही गर्म करें.

– आंच को धीमा रखें और उसमें जीरा, काली मिर्च, दालचीनी, सौंफ और लौंग डालें.

– बीच-बीच में इसे चलाते रहें और तब तक भूनें जब तक मसाले हल्के भूरे न हो जाएं.

– गैस बंद कर दें और भुने हुए मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें.

– अब मिक्सर जार में भुना हुआ मिश्रण, अमचूर और काला नमक मिलाकर बारीक होने तक ग्राइंड कर लें.

– तैयार है शिकंजी मसाला इसे एयरटाइट जार में रखें. इस मसाले को आप सैंडविच, ऑमलेट और रायते में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें