बीकानेरी चटपटी करारी आलू बेसन भुजिया बनाने की विधि -

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " बीकानेरी चटपटी करारी आलू बेसन भुजिया बनाने की विधि "


भुजिया बनाने की सामग्री
  • बेसन 200 ग्राम,
  • आलू 400 ग्राम,
  • नमक स्वादानुसार,
  • हलदी पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच,
  • हींग स्वादानुसार,
  • गरम मसाला आधा छोटा चम्मच
  • तलने के लिए तेल
बनाने की विधि

आलुओं को उबाल लें. उन्हें छील कर कद्दूकस कर लें. बेसन को किसी बरतन में छान कर निकाल लें. अब कद्दूकस किए हुए आलू बेसन में डाल लें. नमक, हींग, हलदी पाउडर और गरम मसाला डाल कर सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और चिकना आटा जैसा गूंध कर तैयार कर लें.

इसे 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें ताकि ये फूल कर सेट हो जाए. सेव बनाने वाली मशीन पर बारीक जाली लगा दें. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाएं.

अब गुंधी सामग्री का एक हिस्सा (जितना मशीन में?ठीक से आ सके) लंबे आकार की लोई बना कर मशीन में डालें और मशीन का ढक्कन बंद कर दें.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. मीडियम गरम तेल के ऊपर मशीन को दबा कर निकले हुए सेव डालें. जितने सेव कढ़ाई में आसानी से तले जा सकें, उतने सेव ही तेल में डालें.

जब सेव हलके सिक जाएं तो उन्हें पलट दें. सेवों को हलका भूरा होने तक तलें और किसी नैपकिन पेपर बिछी प्लेट में निकालें. बाकी सारी सामग्री को भी इसी तरह सेव की मशीन में भर कर गरम तेल में तल कर सेव बना लें.

आलू भुजिया सेव को अच्छी तरह से ठंडा होने दें और फिर किसी एयरटाइट डब्बे में भर कर रख लें. आप इसे 1 महीने से भी ज्यादा समय तक आराम से खा सकते हैं.

आप अपनी पसंद से आलू भुजिया सेव को कम या ज्यादा मसाले वाले बना सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें कम मसाले वाले बना लें ताकि बच्चे भी आसानी से खा सकें और जब आप का मन ज्यादा मसाले वाले सेव खाने का हो तो आप इन पर थोड़ा सा चाट मसाला डाल कर खाएं.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें