नमक के १० चमत्कारी इस्तेमाल जो शायद ही आपको पता होगें

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "नमक के १० चमत्कारी इस्तेमाल जो शायद ही आपको पता होगें "

1. गंदी रूमाल को नमक वाले पानी में भिगो दीजिये और फिर धोइये।

2. चीटियों से छुटकारा पाने के लिये अपनी अलमारी पर नमक छिड़क दीजिये।

3. मछली पकाने से पहले उसे नमक वाले पानी में डुबोइये इससे उसके ऊपर की खराब परत अपने आप ही निकल आएगी।

4. अगर अंडे की ताजगी जाननी हो तो अंडे को नमक वाले पानी में डालिये। अगर अंडा नीचे चला जाता है तो वह फ्रेश है और अगर वह ऊपर ही तैरता रहे तो समझिये कि वह खराब है।

5. अंडा उबालते वक्‍त उसमें हल्‍का सा नमक डाल दीजिये, इससे टूटा हुआ अंडा अपनी शेल से बाहर नहीं आएगा और वह वहीं का वहीं दबा रहेगा।

6. अपने नए टूथब्रश को पहली बार प्रयोग करने से पहले उसे नमक वाले पानी में डाल कर रखें, इससे वह कई सालों तक चलेगा।

7. कम में चाय के दाग को छुड़ाने के लिये नमक से सफाई करें।

8. बाथटब और टॉयलेट पॉट को साफ करने के लिये नमक को तारपीन के तेल के साथ प्रयोग करें।

9. यदि आप पौधो पर नमक वाले पानी से छिड़काव करेगें तो उनका जीवन बढेगा।

10. सूखे नमक को आप अपनी गीली त्‍वचा पर स्‍क्रब के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इससे त्‍वचा से ब्‍लैकहेड हटता है और त्‍वचा चमकदार बनती है।
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें