गोभी कसूरी बनाने की विधि - Gobhi Kasuri Recipe In Hindi


गोभी का नया स्वाद चखना चाहते हैं तो बनाएं यह लाजवाब डिश गोभी कसूरी. यकीन मानिए सबको इसका स्वाद बेहद पसंद आएगा...

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा गोभी (टुकड़ों में कटा हुआ) 
  • आधा छोटा कप कसूरी मेथी 
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 
  • 2 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
  • 2 टमाटर बारीक कटे हुए 
  • आधा छोटा चम्मच राई 
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर 
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
  • तेल तलने के लिए 
सजावट के लिए
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती 

विधि
- सबसे पहले गोभी के टुकड़ों को धोकर नमक पानी में भिगोकर रख दें.

- मीडियम आंच में एक तवा गर्म करने के लिए रखें.

- तवे के गर्म होते ही कसूरी मेथी भूनें और आंच बंद कर दें.

- मेथी को ठंडा कर मिक्सी में दरदरा पीस लें.

- दूसरी ओर धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही गोभी के टुकड़ों को हल्का भून लें और एक प्लेट में निकालकर रख लें.

- पैन में थोड़ा और तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही राई डालें.

- जैसे ही राई चटकने लगे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर कड़छी से चलाते हुए 5 मिनट तक भूनें.

- तय समय के बाद पैन में पानी डालें और ढककर 5 से 10 मिनट तक पकाएं.

- 10 मिनट बाद इसमें धनिया पाउडर, हल्दी और दही मिलाकर भूनें.

- गोभी के टुकड़े डालें और साथ ही कसूरी मेथी पाउडर डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं.

- गोभी कसूरी तैयार है. रोटी या पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें