बेसन प्याज़ की सूखी सब्ज़ी बनाने की विधि

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " "
सामग्री
  • 1 कटोरी बेसन
  • 4 बड़े प्याज
  • 6 कली लहसुन
  • 6 हरी मिर्च या लाल मिर्च सूखी
  • 2 इंच अदरक
  • 1/4 चम्मच राई
  • 1/2 ज़ीरा
  • 1 लच्छी हरा धनिया
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • 2 चम्मच धनिया पावडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 4 चम्मच तेल प्याज़ तलने के लिए ,इसमें तेल ज़्यादा ही डालें
विधि 

कढ़ाई में तेल गरम करें ,और उसमें हरी मिर्च या लाल मिर्च खड़ी व ज़ीरा , राई का छौंका लगा कर प्याज़ डाल कर भूने।
जब प्याज़ भुन जाये तब सारे मसाला डालें और 1 मिनट चलाए फिर बेसन डाल कर प्याज़ व मसाले के साथ पाँच मिनट धीमी आँच पर भूने।
1/2 कटोरी पानी को धीरे- धीरे छिड़क कर बेसन में मिक्स कर दें और ढक्कन ढक कर पाँच मिनट और पकाए।
हरी धनियाँ काट कर डालें और गरमागरम रोटी ,चावल के साथ परोसें ।
नोट

बेसन की सब्ज़ी अाप अपने इक्छानुसार गाढ़ा या पतला कर सकते ।
जब घर में सब्ज़ी न हो तो ये अच्छा विकल्प है सब्ज़ी बनाने का इसे ज़रूर अजमाए ।

                        XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                        फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें