अगर आप रात में राजमा भिगोना भूल गए हैं और घर वालो ने राजमा खाने की फरमाइश कर दी तो आप बिना भिगोए ही इन तरीकों से झटपट राजमा बना सकते हैं.
- जब आपको राजमा बनाना हो तो, कूकर में राजमा, पानी के साथ इसमें सुपारी मिला दें. अब कूकर को आंच में रखकर 3 सीटी लगा कर उतार लें. कूकर की गैस निकलने के बाद इसमें 1 ट्रे बर्फ मिला दें. फिर वापस 3 से 4 सीटी लगाएं, आपका राजमा तैयार है.
- आप राजमा बनाने से पहले किसी बर्तन में पानी गरम कर लें. गरम पानी में राजमा को आधे घंटे फूलने दें, जबतक आप इसका मसाला तैयार कर लें. इसके बाद इसे कूकर में डालकर 5 से 6 सीटी लगाकर पका लें.
- इसके अलावा झटपट राजमा बनाने के लिए आप इसे बेकिंग सोडा के साथ भी पका सकते हैं. इसके लिए आप कूकर में राजमा और पानी के साथ थोड़ा सा सोडा मिला दें. सोडा मिलाने के बाद इसे 5 से 6 सीटी लगाएं, आपका राजमा तैयार हो जाएगा. ध्यान रखें ज्यादा सोडा डालने से राजमा का स्वाद बिगड़ सकता है इसलिए इसकी मात्रा का ध्यान रखें.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें