चावल के पापड़ बनाने की विधि - Chawal Ke Papad Recipe In Hindi

सामग्री
  •  चावल -1 किलो, 
  •  हींग -चुटकी भर  
  •  कच्चा जीरा-25 ग्राम 
  •  नमक –स्वादनुसार 
  •  चुटकीभर फिटकरी। 
  •  पापड़ खार 
 विधि
  1. चावल धोकर दिनभर पानी में भिगोकर रखें दें. 
  2. फिर पानी निथारकर छांव में सुखा दें। 
  3. अब चावल पीसकर आटा बनाएं. 
  4. इसमें कच्चा जीरा, हींग,नमक, पापड़ खार और फिटकरी डालकर मिला दें. 
  5. आटे में पानी मिलाकर गढ़ा घोल तैयार करें और तेल लगे कंटेनर में डालें.
  6. कुकर में तीन सीटी लें, फिर थोड़ा धीमी आंच में पकने दें. 
  7. तैयार मिश्रण से पापड़ बनाकर धूप में सुखाएं। 

एक टिप्पणी भेजें