सूखे अदरक को फेंकने के पहले एक बार ये जरुर पढ़ लें !


अदरक का उपयोग भारत में काफी किया जाता है. पर घर में रखे-रखे अगर यह सूख जाए तो परेशान न हो. ऐसे करें इस्तेमाल...


टिप्‍स
- सूखे हुए अदरक को मिक्सी में पीसकर आप इसका पाउडर बना लें और एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर रख लें.

- सूखे अदरक का पाउडर मसाला चाय का फ्लेवर बढ़ा देता है . चाय के शौकीन जरूर लें इसका मजा.

- एक चुटकी अदरक पाउडर अगर पानी में उबालकर पिया जाए तो यह पाचन क्रिया को भी सुधारता है.

- जिंजर कुकीज, जिंजर ब्रेड, जिंजर कैंडी बनाने में भी अदरक पाउडर का प्रयोग किया जाता है.

- अदरक पाउडर किसी भी तरह की ग्रेवी और करी का स्वाद बढ़ा देता है.

- वेज और नॅान वेज तंदूरी स्टार्टर्स दोनों को मैरीनेड करने में अदरक पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है.

-अदरक पाउडर को सौंट भी कहा जाता है. गर्म दूध के साथ इसे मिक्स कर पीने से सर्दी, बुखार और अपच में बहुत आराम मिलता है.

एक टिप्पणी भेजें