शकरकंद का हलवा बनाने की विधि

मौसम है मीठी शकरकंद का और उबले हुए शकरकंद का हलवा इसके मीठे स्‍वाद को और स्‍वादिष्‍ट बना देता है. लंच, डिनर या फिर बच्‍चों के टिफिन में इसे बनाकर सर्व करें.
• आवश्यक सामग्री :-
  • 250 ग्राम शकरकंद 
  • 100 ग्राम चीनी 
  • आधा चम्‍मच इलायची पाउडर 
  • 100 ग्राम घी 
  • 1 कप कटे हुए सूखे मेवे(बादाम, काजू, किशमिश, पिस्‍ता और गरी)
• विधि :-
- शकरकंद को उबाल कर छील लें और मैश कर लें.
- कड़ाही में धीमी आंच में घी गर्म करें.
- अब इसमें मैश किया हुआ शकरकंद डालकर फ्राई करें.
- फ्राई किए हुए शकरकंद में चीनी डालकर तब तक चलाएं जब तक की चीनी उसमें पूरी तरह घुल न जाए.
- अब इसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्‍स करें.
- गर्मागर्म हलवे को सूखे मेवों से सजाकर सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें