खीर कदम बनाने की विधि

बंगाली मिठाइयों का स्‍वाद ही अलग होता है और अगर आप इसका जायका चखना चाहते हैं तो आज ही बनाएं खीर कदम की आसान सी रेसिपी...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 16 मिनी रसगुल्‍ला 
  • 2 कप मावा/खोया 
  • 2 चम्‍मच दूध 
  • 4 चम्‍मच पिसी चीनी 
  • 1 चम्‍मच रोज एसेंस
• विधि :-
- छोटे आकार के रसगुल्‍लों से उसका रस निचोड़ कर अलग रख लें.
- अब मावा को मसलकर पैन में डालें और पिसी चीनी मिक्‍स कर के 5-7 मिनट पकाएं.
- जब मावा गीला सा हो जाए तो उसमें हल्‍का सा दूध मिला दें और फिर इसें प्‍लेट पर निकाल कर अलग ठंडा होने के लिए रख दें.
- जब यह ठंडा हो जाए तब इसमें रोज एसेंस मिक्‍स करके अच्‍छी तरह गूथ लें और फिर इसे 16 एक समान भाग में काट लें.
- एक हिस्‍से की लोई बना कर उसके बीच में अंगूठे से प्रेस करते हुए गहरा करें और उसमें एक रसगुल्‍ला रख दें.
- रसगुल्‍ले को अच्‍छी तरह से ढंके और वह कहीं से भी खुला नहीं होना चाहिए.
- इसे अच्‍छी तरह से रोल करके प्‍लेट पर रखें. खीर कदम तैयार है.

एक टिप्पणी भेजें