पटोरी बेसनी मिर्च बनाने की विधि


आवश्यक सामग्री:
  • लम्बी  हरी मिर्च – 6-7
  • बेसन – 1 बड़ा चम्मच
  • सरसों का तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • हींग – 2 पिंच
  • जीरा – आधा छोटी चम्मच
  • राई – आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • सोंफ पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • सोंफ साबुत – एक छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार


विधि:

हरी मिर्च को धोकर, डंठल तोड़िये, और काट लीजिये
बेसन को सूखा हल्का ब्राउन होने तक भूनिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.  हींग, जीरा और राई डाल दीजिये.  जीरा और राई तड़कने के बाद हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, सोंफ पाउडर, कटी हुई मिर्च, अमचूर पाउडर और नमक डाल कर सबको अच्छी तरह चम्मच से मिला दीजिये, हरी मिर्च डालिये.
एक टेबल स्पून पानी डालिये, 2 मिनिट तक ढककर धीमी गैस पर पकने दीजिये.  ढक्कन खोलिये और भूना हुआ बेसन डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये.  आपकी पटोरी तैयार है.
अपने मन पसन्द खाने के साथ, पटोरी का स्वाद लीजिये.

एक टिप्पणी भेजें