पोहा कटलेट बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप पोहा
  • 2 चम्‍मच मैदा
  • 3 मध्‍यम आकार के आलू, उबले और मैश किए हुए
  • 2 कप तेल
  • 1/2 चम्‍मच राई
  • 1 प्‍याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 चम्‍मच पाउडर लाल मिर्च पाउडर
  • 2 चम्‍मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1/4 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • 1/2 चम्‍मच अमचूर पाउडर
  • नमक स्‍वादअनुसार
विधि :

  पोहे को 5 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दें.

– पैन में तेल गरम करें और उसमें राई, कटी प्‍याज और 2 चम्‍मच मैदा डाल कर 2-3 मिनट के लिए फ्राई करें.
– अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, कटी हरी मिर्च, हल्‍दी पाउडर डाल कर मिक्‍स करें. मिश्रण को एक कटोरे में
   पलट लें.
– इस मिश्रण के साथ भिगोया हुआ पोहा, नमक, कटी हरी धनिया, कटे काजू और नींबू का रस मिक्‍स करें.
– अब इस मिश्रण को 8 से 12 भागों में काट कर कटलेट का शेप दें.
– कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें तैयार कटलेट्स को सुनहरा भूरा होने तक तलें.
– जब कटलेट तैयार हो जाए, तब उसे टिशू पेपर पर निकाल रख लें.
– गर्मागर्म पोहा कटलेट को अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें