बनारसी दम आलू बनाने की विधि - Banarsi Dum Aalu Recipe In Hindi

सामग्री- 
  • छोटे आलू- 12 से 15  
  • तेल- फ्राई करने के लिये 
ग्रेवी बनाने की सामग्री- 
  • टमाटर- 2 कप  
  • लहसुन- 3 कलियां 
  • अदरक- 1 इंच का टुकड़ा 
  • साबुत कशमीरी मिर्च- 4 
  • काजू- 2 चम्‍मच 
  •  जीरा- 1 चम्‍मच  
  • सौंफ- 1 चम्‍मच  
  • पानी- 2 1/2 कप 
अन्‍य सामग्री- 
  • इलायची- 8  
  • कसूरी मेथी- 1 
  • चम्‍मच  शहद- 1 चम्‍मच  
  • ताजी क्रीम- 1/4 कप 
  • धनिया- 1 चम्‍मच  
  • बटर- 2 चम्‍मच  
  • तेल- 1 चम्‍मच  
  • नमक- स्‍वादअनुसार 
विधि - 
सबसे पहले आलुओं को धो कर साफ कर लें, फिर उनमें फोर्क से थोड़े छेद कर के छिलके के साथ गरम तेल में फ्राई कर दें। फिर उन्‍हें किसी पेपर पर रखें।  ग्रेवी बनाने के लिये सभी सामग्रियों को नॉन स्‍टिक पैन में डाल कर मध्‍यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि टमाटर गल ना जाए।  फिर जब ये सामग्रियां ठंडी हो जाएं तब उन्‍हें ब्‍लेंडर में डाल कर स्‍मूथ पेस्‍ट बना लें।  अब एक पैन लें, उसमें तेल और बटर गरम करें, फिर उसमें इलायची और ग्रेवी वाला तैयार पेस्‍ट डाल कर उबालें।  जब ग्रेवी से तेल अलग हो जाए तब उसमें आलू, कसूरी मेथी, शहद और नमक मिला कर धीमी आंच पर कुछ देर के लिये पकाएं।  फिर इसमें क्रीम और धनिया डाल कर गरम गरम सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें