टेंटी का अचार बनाने की विधि – Tenti Dele Ka Achar Recipe In Hindi

सामग्री
  • टेंटी डेले - ½ किलो
  • राई - 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 2 चम्मच
  • सौंफ - 2 बड़े चम्मच
  • हींग पाउडर - ¼ चम्मच
  • अमचूर - 1 चम्मच
  • सरसो तेल - 1 कप
  • नमक - 4 चम्मच
विधि
  1. एक बर्तन में टेंटी और 1 चम्मच नमक डालकर लगभग 3 कप पानी में भिगोकर रख दें।
  2. दूसरे दिन पानी बदल कर फिर से भिगो कर रख दें।
  3. तीसरे दिन साफ़ पानी से अच्छे से धो कर कपड़े से साफ़ कर लें और डेले को सूखा लें।
  4. एक पैन में सरसो का तेल गरम करके ठंडा करें।
  5. तेल ठंडा होने पर तेल में टेंटी और सारे मसाले डाल कर मिक्स करें।
  6. टेंटी का आचार को मर्तबान में डाल कर धक दें और 3 से 4 दिन धूप लगायें।
  7. तैयार डेल का आचार खाए और खिलायें।

एक टिप्पणी भेजें