शिवरात्रि स्पेशल भांग की ठंडाई बनाने की विधि -


कहा जाता है की भगवान शिव को भांग बहुत पसंद है इसलिए उन्हें भांग का भोग लगाया जाता है। शिवरात्रि की शुरुआत अगर भांग से न हो तो कहीं कुछ फीका-फीका सा लगता है। आप सब ने भांग ठंडाई का नाम तो सुना ही होगा और नाम ही क्‍या कुछ लोगों ने तो पिया भी होगा। तो आज हम आपकों बनाना सीखते है भांग की ठंडाई।
सामग्री- 
  • 1 लीटर पानी, 
  • 1 कप चीनी, 
  • 1 कप दूध, 
  • 1 चम्‍मच बादाम, 
  • 1 चम्‍मच खरबूजे के बीज, 
  • 1 चम्‍मच खुस-खुस, 
  • 1 चम्‍मच सौंफ, 
  • 1 चम्‍मच इलायची, 
  • 1 चम्‍मच साबुत काली मिर्च, 
  • 15 भांग, आधा कप फ्रेश गुलाब की पंखुडी।
विधि -
एक पैन लें और उसमें आध लीटर पानी और चीनी डाल कर इस मिश्रण को 2 घंटों के लिए रख दें। एक कटोरा लें और उसमें दो कप पानी के साथ सारी सूखी सामग्रियां डाल कर दो घंटे तक भिगोएं रहने दें और फिर बाद में उसका पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्‍ट को मलमल के कपडे में छान लें और जो पानी निकला हो उसमें दूध और चीनी का घोल मिला लें। अब दूध में इलयाची पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को फ्रिज में 2-3 घंटों के लिए रख दें। जो भी महमान आए उसे बादाम छिडक कर यह भांग की ठंडाई पिलाएं।


                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें