पहाड़ी आलू खट्टा बनाने की विधि -


हिमाचल प्रदेश की यह लजीज सब्जी चावल, पूड़ी, रोटी, पराठा सब के साथ भाएगी. अगर आपने इसका जायका अब तक नहीं लिया है तो जानें इसकी रेसिपी...
आवश्यक सामग्री
  • 4 उबले आलू (मैश किए हुए) 
  • 2 कप खट्टा दही 
  • 1 टमाटर 
  • 1 बड़ा प्याज 
  • 2 कलियां लहसुन की 
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक 
  • तेल 
  • 2 कप छाछ 1 कप पानी 
  • नमक स्वादानुसार 
  • आधा चम्मच जीरा 
  • एक चम्मच गरम मसाला (चाहें तो) 
  • एक चम्मच हल्दी 
सजावट के लिए
  • बारीक कटी धनिया पत्ती 
  • हरी मिर्च 
विधि
- एक कटोरे में उबले हुए आलू को दही और चुटकीभर नमक के साथ अच्छी तरह मिक्स करें और 20 मिनट के लिए रख दें.

- अब टमाटर, प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट बना लें. (आप चाहें तो मिक्सर में पीस लें या फिर सिलबट्टे में कूट लें.

 - एक पैन में तेल डालकर धीमी आंच में गरम करें और इसमें जीरा तड़का लें.

- जीरा तड़कने के बाद इसमें तैयार पेस्ट, हल्दी और गरम मसाला डालकर सुनहरा होने तक भूनें.

- अब इसमें आलू का तैयार मिश्रण और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

- आलू जब सही से मिक्स हो जाए तब इसमें छाछ और थोड़ा पानी डाल लें.

- सब्जी को मीडियम आंच में 10 मिनट पकाएं फिर आंच बंद कर दें.

- तैयार पहाड़ी आलू खट्टा को धनिया पत्ती और हरी मिर्च से गार्निश करें.

- स्वादिष्ट सब्जी को गर्मागर्म रोटी या चावल के साथ सर्व करें और खुद भी मजे से खाएं.


                                 
                                  XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                  फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें