मसाला कुंदरू बनाने की विधि - Masala Kundru Recipe In Hindi

कुंदरू की चटनी और भुजिया बनाना तो आपने सीख लिया. अब सीखें इसकी मसालेदार सब्जी बनाने का सिंपल तरीका...  
आवश्यक सामग्री
  • 400 ग्राम कुंदरू 
  • 1 बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ 
  • 1 बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ 
  • आधा बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 
  • आधा छोटा चम्मच साबुत जीरा 
  • आधा छोटा चम्मच सौंफ 
  • 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 
  • एक चौथाई चम्मच हल्दी 
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर 
  • चुटकीभर हींग 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी आवश्यकतानुसार 
  • तलने के लिए तेल 
विधि
- सबसे पहले कुंदरू को अच्छे से धो लें और इसे छीलकर बीच में से एक चीरा लगाते हुए काट लें. ख्याल रखें कि इसके दो टुकड़े न हो जाए.
- धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही इसमें हींग, जीरा, सौंफ डालें और फ्राई कर लें.
- अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटा हुआ प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक फ्राई करें.
- जब प्याज फ्राई हो जाए तब इसमें कुंदरू, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं . कुंदरू को बीच-बीच में जरूर चलाते रहें.
- तय समय के बाद आंच मीडियम कर दें, इसमें टमाटर मिलाएं और दोबारा 3 से 4 मिनट तक पकाएं.
- टमाटर और कुंदरू दोनों के सॅाफ्ट हो जाने पर इसमें गरम मसाला मिलाएं और आंच बंद कर दें.
- कुंदरू की मसालेदार सब्जी तैयार है. आप इसे चावल, रोटी-पराठा किसी के भी साथ खा सकते हैं.


                         
                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें