नारियल की गुझिया बनाने की विधि - Nariyal Ki Gujiya Recipe In Hindi


गुझिया मावा, पनीर, रवा जैसे कई चीजों से बनाई जाती हैं. इस होली पर जरूर बनाएं नारियल की गुझिया...
आवश्यक सामग्री
  • 3 बड़ा चम्मच घी 
  • 1 कप मैदा 
  • चुटकीभर नमक 
  • 1 कप खोया 
  • आधा कप मावा (कंडेंस्ड मिल्क) 
  • 1 कप चीनी बूरा 
  • 100 ग्राम पिस्ता बारीक कटा हुआ 
  • 100 ग्राम कद्दूकस किया हुआ नारियल 
  • तेल तलने के लिए 
  • पानी आवश्यकतानुसार 
विधि
- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, घी, पानी और नमक मिलाकर इसे गूंद लें और आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर रख लें.

- एक पैन में धीमी आंच में खोया, मावा, चीनी, बारीक कटा पिस्ता और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और सुनहरा होने तक इसे भून लें.

- लोइयों से अब रोटियां बना लें.

- रोटियों को अब गुझिया के सांचे पर रखें और बीच में एक बड़ा चम्मच भरवन डालकर इसे बंद कर दें.

- तैयार गुझिया को एक प्लेट पर कपड़े से ढककर रखते जाएं. इसी तरीके से सारी गुझिया बना लें.

- अब मीडियम आंच में एक गहरी कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही एक-एक करके सारी गुझिया सुनहरा होने तक तल लें.

- नारियल की गुझिया तैयार है.


                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें