मिक्सी को कैसे करें क्लीन -

मिक्सी में कुछ भी पीसने के बाद पीसी हुई सामग्री की गंध रह ही जाती है. इन टिप्स को अपनाकर मिक्सी को रखें हमेशा क्लीन...
टिप्‍स
- हर इस्तेमाल के बाद मिक्सर या मिक्सी को गर्म पानी से जरूर धोएं.

- अगर आप मिक्सी में मक्खन, मसाले या हींग पीसते हैं तो इसकी तीखी महक हटाने के लिए सूखी ब्रेड्स की स्लाइस डालकर मिक्सी को एक बार चला लें.

- मिक्सी के अंदर नींबू के छिलके को पूरी तरह से रगड़ लें और फिर पानी से धो लें. इससे मिक्सी में किसी भी पीसी हुई चीज की गंध नहीं ठहरेगी. ध्यान रहे कि नींबू का रस पहले ही निकाल लें.

- 2 बड़ा चम्मच विनेगर और पानी मिक्सर में डालकर 2 सैकेंड्स के लिए चलाएं. मिक्सर बिल्कुल साफ हो जाएगा.

- बेकिंग पाउडर और पानी से पेस्ट तैयार कर मिक्सी के अंदर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. तय समय के बाद इसे साफ पानी से धो लें. मिक्सी से गंध मिनटो में दूर हो जाएगी.



                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें