इंस्टैंट बेसन सांभर बनाने की विधि


इंस्टेंट बेसन सांभर को तमिल में Kadalai Mavu Sambar कहा जाता है. इसे बनाना बेहद ही आसान है क्योंकि इसमें दाल बनाने की जरूरत ही नहीं होती. इसका स्वाद आमतौर पर खाए जाने वाले सांभर से अलग तो जरूर होता है पर इसकी खासियत यह है कि यह मिनटों में तैयार हो जाता है.
आवश्यक सामग्री
  • 4 बड़ा चम्मच बेसन 
  • डेढ़ कप पानी 
  • 1 छोटा चम्मच सरसों दाना 
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ 
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ 
  • 1 बड़ी साबुत हरी मिर्च 
  • 1 छोटी कटोरी इमली का गूदा 
  • 2 बड़ा चम्मच सांभर पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • 6-7 करी पत्ता
  • तेल जरूरत के अनुसार 
विधि
- बेसन का सांभर बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में इमली के गूदे को 5 से 10 मिनट के लिए पानी में डूबोकर रख दें और फिर इसका रस छानकर एक दूसरी कटोरी में निकाल लें.

- अब एक दूसरी कटोरी में बेसन और पानी का घोल भी तैयार कर लें.

- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही सरसों दाना, करी पत्ता और प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें.

- प्याज के हल्का सुनहरा होते ही टमाटर भूनें और फिर नमक, सांभर पाउडर मिलाएं.

- जब टमाटर पूरी तरह से सॉफ्ट हो जाएं, तब इमली का पानी मिलाकर उबालें.

- इमली के पानी के अच्छी तरह से उबल जाने के बाद बेसन का घोल डालकर कड़छी से लगातर चलाते रहें ताकि गांठ न पड़ जाए और फिर आंच बंद कर दें.

- बेसन का सांभर तैयार है. इडली, डोसा या उत्तपम के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें