ऐसे रखें दही को ज्यादा दिनों तक फ्रेश


यूं तो दही भोजन का एक अहम हिस्सा है. अक्सर आप घर पर दही जमाते हैं फिर मार्केट से लाते हैं, लेकिन ज्यादा दिनों तक यह टिक नहीं पाता, ये टिप्स दही को फ्रेश रखेंगे...

टिप्‍स
- दही को जीरे व हींग का छौंक लगाने से यह स्वादिष्ट और पौष्टिक हो जाता है. ऐसे दही को खाने से जोड़ों के दर्द में लाभ पहुंचता है.

- खट्टेपन से बचाने के लिए दही जमाने के बाद उसके ऊपर थोड़ा-सा पानी डालना चाहिए.

- दही से बूंदी का रायता बनाते समय चुटकीभर पुदीना पाउडर और थोड़ी-सी चीनी डालने से रायते का स्वाद बढ़ जाएगा.

- रायता बनाने के बाद परोसने से पहले उसमें बूंदी डालें.

- ज्यादा दिनों तक दही को फ्रेश रखने के‍ लिए दही जमाते वक्त उसमें कच्चे नारियल का एक टुकड़ा डाल दें.

                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें