आज घर पर ही बनाएं चीज पापड़ी. यकीन मानिए मजा आ जाएगा सुबह की चाय का...
आवश्यक सामग्री
- एक बाउल में मैदा लें और इसमें कद्दूकस चीज, तेल, नमक, अजवाइन और पानी अच्छी तरह मिलाकर गूंद लें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- तय समय के बाद गूंदे हुए मैदे की छोटी- छोटी लोइयां बनाएं और पूरी के आकार में बेलते हुए इनकी पापड़ी बना लें.
- अब एक पैन में तेल डालकर धीमी आंच में इसे गर्म कर लें.
- तेल गर्म होते ही पापड़ी को हल्के हाथो सें पैन में डालें और फ्राई करें.
- सुनहरा होने तक दोनों तरफ से अच्छी तरह भून लें और फिर एक प्लेट में निकाल लें.
- कुरकुरी और सुनहरी चीज पापड़ी तैयार है.
-आप इन्हें कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें
आवश्यक सामग्री
- 2 कप मैदा
 - 1 छोटी चम्मच अजवाइन
 - एक चौथाई कप कद्दूकस चीज
 - 2 बड़ा चम्मच तेल
 - 1 छोटा चम्मच नमक
 - पानी गूंदने के लिए
 - तेल फ्राई करने के लिए
 
- एक बाउल में मैदा लें और इसमें कद्दूकस चीज, तेल, नमक, अजवाइन और पानी अच्छी तरह मिलाकर गूंद लें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- तय समय के बाद गूंदे हुए मैदे की छोटी- छोटी लोइयां बनाएं और पूरी के आकार में बेलते हुए इनकी पापड़ी बना लें.
- अब एक पैन में तेल डालकर धीमी आंच में इसे गर्म कर लें.
- तेल गर्म होते ही पापड़ी को हल्के हाथो सें पैन में डालें और फ्राई करें.
- सुनहरा होने तक दोनों तरफ से अच्छी तरह भून लें और फिर एक प्लेट में निकाल लें.
- कुरकुरी और सुनहरी चीज पापड़ी तैयार है.
-आप इन्हें कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें
