इस एक उपाय से खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाज़े


1. किस्मत
जब हमारा कोई काम नहीं बनता, या तमाम कोशिशों के बावजूद भी हम असफल हों तो हम फटाफट किस्मत को दोष देते हैं। ऐसा सबसे अधिक तब होता है जब हम खुद को आर्थिक रूप से कमज़ोर पाते हैं। हमारे साथी कुछ मेहनत करके आगे बढ़ जाते हैं, और हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद भी हम वहीं के वहीं बैठे रह जाते हैं।

2. बुरी किस्मत
तब हम खुद की किस्मत को कोसते हैं और भगवान से पूछते हैं कि हमारी किस्मत के ताले बंद क्यूं हैं। यह ताले कब खुलेंगे, काश भगवान हमें उस ताले की चाबी दे दे ताकि हम भी जिंदगी में खुशी-खुशी आगे बढ़ सकें।

3. किस्मत के ताले की चाबी
तो चिंता किस बात की है... आज हम आपको आपके किस्मत के ताले को खोलने वाली चाबी देने जा रहे हैं। जी हां... वही चाबी जिसके लिए आप भगवान से हमेशा अर्ज़ करते रहते हैं, लेकिन उसे प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं।

4. किस्मत को चमकाने का उपाय
दरअसल हम आपको शास्त्रों में उल्लिखित किस्मत को चमकाने वाला एक उपाय बताने जा रहे हैं। और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह उपाय एक ‘ताले’ से ही किया जाएगा। यदि आप सच में अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो जानिए आगे की स्लाइड में आपको क्या-क्या करना है.......

5. शुक्रवार को करें ये काम
इसके लिए सबसे पहले आने किसी भी शुक्रवार को घर के पास की किसी दुकान जाएं, जहां आपको ताला मिल सके। यहां से एक स्टील का ताला खरीद लीजिए।

6. स्टील का ताला
लेकिन ध्यान रहे कि इस ताले को जांचना नहीं है। जी हां... ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें। ताले को उसी रूप में बस खरीदकर घर ले आएं।

7. कमरे में रख दें
आपको यह ताला जिस डिब्बी में रखा हुआ था उसी डिब्बी में लेकर घर लाना है। इस ताले को आप शुक्रवार की रात उस कमरे में रख दें जहां आप सोते हैं।

8. शनिवार सुबह
शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें। जहां आप स्वयं पूजा-अर्चना करते हैं, इस ताले को वहां भी रख सकते हैं।

9. इंतजार करें
अब आपको कुछ नहीं करना है, अब आपको उस समय का इंतजार करना है जब वह ताला खुल जाए। जी हां... मान्यतानुसार, जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा।

10. शेयर करें
यह उपाय आपको केवल एक ही बार करना है। अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें यह शास्त्रीय उपाय...

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें