बाल मिठाई बनाने की विधि - Bal Mithai Recipe In Hindi


मिठाई का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. तो आज बनाइए उत्तराखंड की मशहूर बाल मिठाई, जानें क्या इसका तरीका...
• आवश्यक सामग्री :-

  • 500 ग्राम पिसी हुई चीनी 
  • 500 ग्राम चीनी
  • डेढ़ किलो खोया/मावा
  • 10 ग्राम टेट्रिक एसिड 
  • आधा कप दूध 
  • 50 ग्राम खसखस (पोस्ता के दाने) 
  • आधा चम्मच घी, चिकनाई के लिए
  • 1 लीटर पानी

• विधि :-
• चाशनी के लिए :-
- गैस पर कड़ाही में चीनी, टेट्रिक एसिड और पानी डालकर धीमी आंच पर उबालें.
- जब चीनी घुल जाए तो इसमें दूध डाल दें. जैसे ही दूध डालेंगे तो फेन उठेगा. खराब फेन को चम्मच से निकाल दें.
- चाशनी को तब तक पकाएं, जब तक यह गाढ़ी न हो जाए और इसे चम्मच से गिराने पर धागे जैसी न हो.
- अब कड़ाही से आधी चाशनी निकाल कर दूसरे बर्तन में रख लें..
• चॉकलेट बर्फी बनाने के लिए :-
- चाशनी वाली कड़ाही में मावा और चीनी पाउडर डालें और धीमी आंच पर चॉकलेटी रंग होने तक भूनें.
- जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो एक गहरे तले की थाली पर चिकनाई लगाकर मिश्रण को इसमें फैला दें.
- ठंडा होने के बाद इसे चौकोर या मनचाहे बर्फी के आकार में काट लें.
• ऐसे बनाएं बाल दाना :-
- बची हुई चाशनी को गैस पर गर्म करें और इसमें खसखस डालें.
- जब ये चाशनी में अच्छी तरह लपट जाएं तो इन्हें प्लेट पर निकाल लें.
- अब बर्फी को बाल दाने में रोल कर लें.
- लीजिए तैयार है उत्तराखंड के अलमोड़ा की फेमस बाल मिठाई.

1 टिप्पणी

  1. उत्तराखंड की एक और प्रसिद्ध मिठाई “खेंचुवा मिठाई” यह खाने में बहुत लज़ीज़ होती है। इसका स्वाद दिल से एकदम आत्मा में उतर जाता है। कुमाऊँ आँचल की एक और सौगात, परदेसी को अपने घर की याद दिला देती है।
    मेरे एक डीडीहाट के मित्र ने मुझे यह मिठाई चखाई तो, सच्ची में मजा आ गया। इसका स्वाद और सुगंध पर्वतीय आँचल की याद दिला देता है।