आलू मटर की सब्जी बनाने की विधि


  • सामग्री

  • आलू - 2 , कटे हुए
  • हरे मटर (green peas) - 1 कप
  • प्याज़ (onion) - 3
  • टमाटर (tomato) - 2
  • हींग (Asafoetida) - ¼ चम्मच
  • जीरा (jeera) - 1 चम्मच
  • गरम मसाला (garam masala) - ½ चम्मच
  • हल्दी पाउडर (haldi powder) - ¼ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर (red chilli powder) - ¼ चम्मच
  • धनिया पाउडर(coriander powder) - 1 चम्मच
  • अदरक ( ginger) - 1 छोटा टुकड़ा
  • लहसुन (garlic) - 5 कलियाँ
  • हरी मिर्च (green chilli) - 1
  • हरा धनिया (green coriander) - 2 बड़े चम्मच, बारीक कटा हुआ
  • पानी (water) - 1 गिलास
  • नमक (salt) - स्वादानुसार
  • तेल (oil) - 2 बड़े चम्मच

  • विधि 

  • मिक्सर में प्याज़ को बारीक पीस लें।
  • टमाटर, अदरक और लहसुन को भी पीस कर पेस्ट बना लें।
  • एक कुक्कर में तेल गरम करने रख दें।
  • तेल गरम होने पर कुक्कर में जीरा डाल कर भून लें।
  • प्याज़ डालें और प्याज भूरा होने पर टमाटर, अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल कर पकाएं।
  • टमाटर तेल छोड़ने लगे तब कटी हरी मिर्च, हींग, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करें। 1 से 2 मिनट के लिए मध्यम आँच पर पकाएं।
  • कटे आलू, मटर, पानी और स्वादानुसार नमक डाल कर मिक्स करें और कुक्कर बंद करें।
  • कुक्कर में 1 सीटी आने पर गैस धीमी आँच पर कर दें और 10 से 15 मिनट तक पकाएं।
  • गैस को बंद कर दें और प्रेशर ख़तम होने पर कुक्कर खोलकर गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर मिक्स करें।
  • आलू मटर की सब्ज़ी रोटी के साथ सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें