केले की चटनी बनाने की विधि - Banana Chutney Recipe in Hindi


आवश्यक सामग्री
  • 4 केले (पके हुए)
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • एक चम्मच सिरका (विनेगर)
  • 2 लौंग, पिसी हुईं
  • 2 बड़ी इलायची
  • एक कप चीनी
  • 2 चम्मच किशमिश
  • 2 चम्मच बादाम
  • 2 चम्मच नमक
विधि
- बादाम को पानी में 4 से 5 घंटे के लिए भिगोएं, फिर इन्हें छीलकर काटें.
- अब केले को छीलकर, काट लें.
- इसके बाद केले को भारी तले के बर्तन में डालकर इसमें सिरका डालें और बर्तन को गैस पर रखकर केले को धीमी आंच पर पकाएं.
- जब केले अच्छी तरह गलकर मैश हो जाएं तो इसमें चीनी डालकर चलाएं.
- चीनी को घुलने तक पकाएं फिर गैस बंद कर दें.
- फिर केले के मिश्रण में किशमिश, बादाम, नमक, लाल मिर्च पाउडर, लौंग, बड़ी इलायची और दालचीनी पाउडर डालकर मिलाएं.
- जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसे साफ और सूखे कांच के जार में डालकर ढक्कन लगा दें.
- इसे 2 दिन तक यूं ही रखा छोड़ दें.
- 2 दिन बाद जार का ढक्कन खोलें मिश्रण को चलाएं. तैयार है केले की चटनी अब आप इसे पराठे, पूरी, कचौड़ी या समोसे के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें