मावा बर्फी बनाने की विधि - Mawa Burfi Recipe In Hindi


मावा या खोए की बर्फी देश भर में खूब पसंद की जाती है. इस मिठाई को व्रत और त्योहार के मौके पर भी बनाया व खाया जाता है. जानिए मावा बर्फी को घर पर बनाने का आसान तरीका:
• आवश्यक सामग्री :-
  • 500 ग्राम खोया 
  • 300 ग्राम पिसी हुई चीनी 
  • एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच घी 
  • सजावट के लिए
  • बारीक कटे काजू और पिस्ता से मावा बर्फी गार्निश कर सकते हैं.

• विधि :-
- भारी तले के पैन में घी गर्म करें और उसमें खोया मिला दें.
- इसे तब तक पकाएं जब तक यह नर्म होकर एक जगह जमा होने लगे.
- अब इसमें चीनी मिलाएं और कम आंच पर चीनी के पिघलने तक इसे मिलाएं. साथ ही इलायची पाउडर भी डाल दें.
- इसे लगातार हिलाते रहें ताकि यह पैन से चिपके नहीं.
- जैसे ही यह पैन के बीच में आकर इकट्ठा होने लगे, गैस बंद कर दें.
- इसे चिकनी प्लेट पर निकाल दें और बेलन से हल्के हाथ से बेलते हुए एक सार गोल आकार दे दें.
- ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें