चॉकलेट गुलाब जामुन बनाने की विधि - Chocolate Gulab Jamun Recipe In Hindi


गुलाब जामुन एक स्वादिष्ट पारंपरिक स्वीट डिश है जिसे ज्यादातर त्योहारों और खास अवसरों पर जरूर बनाया जाता है. इस डिश को देते हैं चॉकलेटी ट्विस्ट और बनाते हैं चॉकलेट गुलाब जामुन की रेसिपी.
• आवश्यक सामग्री:-
  • 250 ग्राम खोया/मावा,
  • 2 चम्मच चॉकलेट चिप्,
  • 2-3 चम्मच मैदा,
  • आधा चम्मच इलाइची पाउड,
  • 2 पिंच बेकिंग पाउडर,
  • 2-3 चम्मच दूध,
  • 2 कप घी,
  • 2 कप चीनी,
  • डेढ़ कप पानी,
सजावट के लिए :
  • 1/4 कप लच्छा रबड़ी
  • 1 चम्मच पिस्ता, बारीक कटा हुआ
• विधि:-
- गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले खोये को कद्दूकस कर लें और कद्दूकस किए हुए खोये को एक बड़े बॉउल में निकाल लें.
- अब खोये में मैदा, इलाइची पाउडर, बेकिंग पाउडर डालकर अच्‍छी तरह मिला लें.
- इसके बाद थोड़ा दूध डालकर इसे मुलायम आटे की तरह गूंथ लें.
- अब इस आटे को खूब मसल मसल कर एकदम चिकना कर लें जिससे गुलाब जामुन मुलायम बनेंगें.
- गुलाब जामुन के लिए मिश्रण बनकर तैयार है. इसे ढककर थोड़ी देर के लिए अलग रख दें.
- अब गुलाब जामुन को भिगोने के लिए एक तार की चाशनी बना लें.
- खोये के मिश्रण को एक बार फिर से अच्छी तरह से गूंथ लें और अब इस मिश्रण की गोलियां बनाएं और हर गोली के बीच में 2-3 चॉकलेट चिप्स रख कर बंद कर दें.
- अब एक कड़ाही में घी डाल कर गरम करें और जब घी अच्छी तरह से गरम हो जाए तो उसमें गुलाब जामुन डालकर तलें.
- गैस की आंच को धीमा रखें ताकि गुलाब जामुन अच्‍छी तरह डीप फ्राई हो जाएं.
- जब गुलाब जामुन ब्राउन हो जाएं तो इन्‍हें निकालकर प्‍लेट में रख लें और थोड़ा ठंडा हो जाने पर हल्‍की गरम चाशनी में डाल दें.
- इसी तरह बाकी के गुलाब जामुन भी तल के चाशनी में डाल दें.
- गुलाब जामुन को करीब 1 घंटे तक चाशनी में रहने दें ताकि ये फूलकर स्पंजी और मीठे हो जाते है.
- चॉकलेट गुलाब जामुन को सर्विंग प्लेट में निकाल कर लच्‍छा रबड़ी और पिस्‍ता के टुकड़ों से सजाकर गरमा गर्म या ठंडा सर्व करें.

2 टिप्पणियां

  1. Wow,
    nice recipe,
    Your Blog...good, and recipes are also amazing.
    and Gulab jamun Looks Soooo Yummy.
    Shahi Paneer Recipe in Hindi
  2. I like spongy sweets such as Rasgulla, Gulab gamun, and cham cham. The sugary juice with essence of makes the sweet even tastier. Thanks for sharing the recipe.

    Best Regards,
    Indian Sweet Shop