क्रीमी पास्ता सलाद बनाने की विधि - Creamy Pasta Salad Recipe In Hindi


पास्ता और सलाद खाने के शौकीन हैं तो दोनों को मिक्स कर बनाएं एक लाजवाब डिश, जिसका नाम है क्रीमी पास्ता सलाद.
• आवश्यक सामग्री :-
  • आधा कप क्रीम
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • आधा छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सरसों का पाउडर
  • आधा कप बारीक कटी हुई प्याज
  • आधा चम्मच ओनियन पाउडर
  • 3 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी शिमला मिर्च
  • 3 छोटा चम्मच बारीक कटी लाल शिमला मिर्च
  • 2 छोटा चम्मच बारिक कटी पीली शिमला मिर्च
  • एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • एक चौथाई चम्मच सफेद मिर्च पाउडर
  • 2 कप उबला हुआ पास्ता
  • आधा कप बारीक कटी गाजर
  • डेढ़ कप म्योनीज
  • नमक स्वादानुसार
• विधि :-
- एक बर्तन में चुटकीभर एक छोटा चम्मच नमक, पास्ता और आवश्यकतानुसार पानी डालकर मध्यम आंच में उबालने के लिए रखें.
- 8-10 मिनट बाद पास्ता पानी से निकाल कर ठंडा होने रख दें.
- अब बर्तन या बाउल में सरसों का पाउडर, लहसुन पाउडर, प्याज का पाउडर, सफेद मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक मिला लें. पास्ता का मसाला तैयार है.
- एक दूसरा बर्तन लें और इसमें क्रीम और मेयोनीज डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसमें उबला हुआ पास्ता डालें.
- इसके बाद इसमें पास्ता का मसाला डाल दें.
- तीनों तरह की कटी शिमला मिर्च से गार्निश कर पास्ता सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें