फूलगोभी पनीर सब्ज़ी बनाने की विधि - Cauliflower Paneer Subzi Recipe In Hindi

सामग्री
  • २ कप कसी हुई फूलगोभी
  • १ कप चूरा किया हुआ लो फॅट पनीर
  • २ टी-स्पून तेल
  • १ टी-स्पून ज़ीरा
  • १/२ कप बारीक कटा हुआ प्याज़
  • २ टी-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • १/२ कप ताज़ा टमाटर का पल्प
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • १ टी-स्पून धनिया-ज़ीरा पाउडर
  • १/२ टी-स्पून हल्दी पाउडर
  • १/२ टी-स्पून गरम मसाला
  • नमक स्वादअनुसार
  • १/४ कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
विधि

  1. एक नॉन-स्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें और ज़ीरा डालें।
  2. जब बीज चटकने लगे, प्याज़ और लहसुन डालकर मध्यम आँच पर २ मिनट के लिए भुन लें।
  3. ताज़ा टमाटर का पल्प, लाल मिर्च पाउडर, धनिया-ज़ीरा पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर १ से २ मिनट के लिए पका लें।
  4. फूलगोभी, नमक और १/२ कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें। ढ़क्कन से ढ़ककर, मध्यम आँच पर बीच-बीच में हिलाते हुए और ५ मिनट के लिए पका लें।
  5. पनीर और धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर और १ मिनट तक पका लें।
  6. तुरंत परोसें।



                                  XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                  फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें