बेल का शरबत बनाने की विधि - Bel Ka Sharbat Recipe In Hindi

सामग्री (4-5 गिलास शरबत के लिए)
  • 1 बेल मध्यम आकार का ((Wood apple)
  • 1/2 कप चीनी 
  • 3-4 कप ठंडा पानी
विधि 
बेल को तोड़ के उसका सारा गूदा निकाल ले. 
एक बड़े बर्तन में बेल का गूदा और पानी मिला के करीब एक घंटे के लिए रख दे. (भीगा के रखने से गूदा अच्छे से घुल जाता है) 
भीगने के बाद गूदे को अच्छे से हाथो से मसल ले और रेशे और बीज बाहर निकाल दे. 
फिर ज्यूस छानने वाली छ्लनी से छान ले. 
छाने हुए ज्यूस में चीनी मिला दे. 
ठंडा करके पिए और पिलाये.

1 टिप्पणी

  1. It has the soothing effect on the heart. it is used during summer for burning micturition, dysuria , intensity of blood heat and provides the mental peace and relief in ophthalmic irritation and redness etc. For more information click here bel sharbat online