क्रिस्पी चीला बनाने की विधि - Crispy Chila Recipe In Hindi

बेसन का गर्मागर्म चीला चाय के साथ किसे नहीं अच्छा लगता. अब पनीर के साथ दें इसे एक अलग स्वाद. यकीन मानिए सबको बेहद पसंद आएगा...
आवश्यक सामग्री
  • 1 कप बेसन
  • एक चौथाई छोटा चम्मच अजवाइन 
  • आधा कप प्याज बारीक कटा हुआ 
  • आधा कप टमाटर बारीक कटा हुआ 
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती बारीक कटी हुई 
  • 2 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ पनीर 
  • 1 बड़ा चम्मच मक्खन 
  • 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी आवश्यकतानुसार 
विधि
- एक बड़े बर्तन में सभी समग्रियों को डालें और एक साथ मिक्स कर घोल तैयार कर लें. कटी हुई सामग्री थोड़ी सी अलग बचा कर रख दें.

- धीमी आंच में एक नॉन स्टिक तवे पर थोड़ा घी डालकर एक कड़छी की सहायता से चीले के घोल को फैला लें.

- जैसे ही चीला थोड़ा पक जाए उस पर बारीक कटी प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती और कद्दूकस किया हुआ पनीर बुरक दें.

- चीले को पलट कर सुनहरा होने तक दोनों साइड से सेंक लें.

- बेसन पनीर चीला तैयार है. अपनी पसंदीदा चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

नोट
- आप चीले में अपने पसंद की कोई भी सब्जी डाल सकते हैं जैसे गाजर, फ्रेन्च बींस, कॅार्न.


XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें