खट्टे-मीठे आलू बनाने की विधि - Khatte Meethe Aloo Recipe In Hindi

आलू की सूखी और गीली सब्जी तो आप अक्सर बनाते ही होंगे, अब इसमें लाएं चीनी की मिठास और इमली की खटास...
आवश्यक सामग्री
  • आधा किलो छोटे आलू (उबले हुए) 
  • एक बड़ा चम्मच बटर 
  • 1 छोटा चम्मच साबुत जीरा 
  • 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक 
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 2 बड़ा चम्मच चीनी 
  • 2 छोटा चम्मच नमक 
  • 1 बड़ा चम्मच इमली के गूदे का पेस्ट
सजावट के लिए
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती 
विधि
- धीमी आंच में एक पैन में बटर गर्म करने के लिए रखें.

- बटर के गर्म होते ही इसमें जीरा डालें.

- जैसे ही जीरा चटकने लगे पैन में उबले आलू, अदरक डालें और सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.

- आलू के हल्के गोल्डन ब्राउन होते ही नमक, लाल मिर्च पाउडर और चीनी मिलाकर कड़छी से चलाएं.

- आंच बंद करने से बिल्कुल 1 मिनट पहले आलू पर इमली का पेस्ट फैलाएं और पूरे में अच्छे से मिक्स कर लें.

- खट्टे-मीठे आलू तैयार हैं. धनिया पत्ती से गार्निश कर रोटी या पराठों के साथ सर्व करें.
                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें