ऐसे रखें मुरमुरे क्रिस्पी

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " ऐसे रखें मुरमुरे क्रिस्पी "

मुरमुरे खाने में बहुत लाइट होते हैं और यह शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते.  जानें इन्हें क्रिस्पी रखने का तरीका...

टिप्‍स
- मुरमुरे को पैकेट से निकालते ही एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर रख दें.

- मुरमुरे को भीगे हाथों से या फिर भीगे चम्मच से बिल्कुल भी न निकालें.

- अगर हवा लगने से मुरमुरे सिल गए हैं तो आप इन्हें भुनकर भी रख सकते हैं.

- धीमी आंच में एक कड़ाही गर्म करें और बिना तेल के ही मुरमुरे भून लें.

- गर्म मुरमुरे को हल्का ठंडा कर ही डिब्बे में बंद करें. ऐसा करने से यह हमेशा कुरकुरे रहेंग.

- आप मुरमुरे के साथ भुनी मूंगफली, करी पत्ता और भुजिया मिलाकर इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं.

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें